महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृव में महाविकास अघाड़ी की सरकार का गठन होने के बाद भी पदों के लिए उठा-पटक थमने का नाम नहीं ले रहा है. विधानसभा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री को लेकर अभी भी NCP और कांग्रेस में घमासान जारी है. हालांकि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने महत्वपूर्ण घोषणा की है. विश्वासमत के लिए विधानसभा पहुंचे प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री का पद एनसीपी के पास ही रहेगा. उनके मुताबिक, इस पर फैसला लिया जा चुका है. अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार को उस नेता के नाम पर अंतिम फैसला लेना है, जिन्हें डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. हालांकि, प्रफुल्ल पटेल ने यह भी कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का पद कांग्रेस को दिए जाने पर एनसीपी को कोई आपत्ति नहीं है.
डिप्टी CM को लेकर खींचतान
महाराष्ट्र में रस्साकसी के बाद गठबंधन सरकार का गठन हुआ है. प्रदेश की चार प्रमुख पार्टियों में से तीन (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस) ने एकजुट होकर नई सरकार का गठन किया है. इसके बावजूद महत्वपूर्ण पदों को लेकर खींचतान थम नहीं रही है. उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद डिप्टी सीएम पद को लेकर खींचतान चल रही है. इसको लेकर तीसरे नंबर की पार्टी (विधायकों की संख्या) एनसीपी और चौथे नंबर पर रही कांग्रेस के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. दोनों ही पार्टियां इस पद को अपने हिस्से में करने में जुटी हैं. एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने यहां तक कहा कि डिप्टी सीएम का पद नागपुर में होने वाले विधानसभा सत्र के बाद भरा जाएगा.